खेरागढ़ में बीडीओ सुष्मिता यादव ने प्रधान संघ की अध्यक्षता में जन चौपाल आयोजित की

खेरागढ़। विकास खंड की ग्राम पंचायत दानकसा में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सुष्मिता यादव द्वारा प्रधान संघ की अध्यक्षता में जन चौपाल आयोजित की गई। चौपाल में मौजूद अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर निस्तारण किया।

बीडीओ सुष्मिता यादव ने बताया कि चौपाल में ग्रामीणों ने मुख्य रूप से सीडीपीओ, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालयों में शिक्षकों के कार्य एवं उपस्थिति, राशन वितरण, सफाई, चकबंदी न होने के कारण चकरोड़ की पैमाइश न होने, पेंशन पात्रता में रुकावट और आय प्रमाण पत्र की अधिक शिकायतें दर्ज कराई। पेंशन से संबंधित दो शिकायतों का मौके पर ही एडीओ समाज कल्याण द्वारा निस्तारण किया गया, जबकि अन्य शिकायतों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को जानकारी देकर जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

चौपाल में ग्रामीणों को फैमिली आईडी बनवाने और राशनकार्ड में दर्ज यूनिट्स की केवाईसी संबंधी जानकारी भी दी गई। इस दौरान एडीओ पंचायत, एडीओ समाज कल्याण, एडीओ एजी, सचिव, प्रधान और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।