सोशल मीडिया पर टिप्पणी के बाद दो दर्जन युवकों ने गांव में की मारपीट और पथराव, पुलिस पहुंचते ही भागे हमलावर

खेरागढ़। सोशल मीडिया पर एक जाति को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद सोमवार सुबह दो दर्जन से अधिक युवक पड़ोसी गांव समाधि नगला में पहुंच गए। आरोप है कि हमलावरों ने पहले युवक से मारपीट की, फिर गांव में घुसकर ग्रामीणों पर हमला किया और घरों पर करीब 20 मिनट तक पथराव किया। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7:30 बजे खानपुर गांव के करीब 30 युवक समाधि नगला निवासी करण कुशवाह को मंडी जाते समय घेरकर पीटने लगे। किसी तरह जान बचाकर करण गांव भागा तो पीछे आए युवक भी वहां पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीणों की भीड़ बढ़ते देख हमलावरों ने घरों पर जमकर पत्थर बरसाए। इस दौरान मदन और पुष्पा देवी घायल हो गए।

ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। केशव नामक ग्रामीण ने 112 नंबर पर कॉल किया, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि हमलावरों की संख्या अधिक होने से फोर्स बुलानी पड़ी। अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचते ही आरोपी युवक खेतों के रास्ते भाग गए।

घटना के बाद समाधि नगला गांव से करीब आधा सैकड़ा महिला-पुरुष खेरागढ़ कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पीड़ित करण कुशवाह ने तहरीर देकर बताया कि पिछले दिनों पड़ोसन राखी पत्नी भरत सिंह के यहां हुई चोरी के मामले में पुलिस ने खानपुर के युवक टिंकू लोधी उर्फ टैंकर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। खानपुर के लोग इस मामले में राजीनामा का दबाव बना रहे थे। उसके इनकार करने पर ही पंकज, यशपाल, लोकेश, अजय, संजय, हरिओम, काशी समेत करीब दो दर्जन युवक मारपीट और पथराव करने गांव पहुंचे।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।