
खेरागढ़। कस्बे के बाईपास पर भारी वाहनों के लगातार आवागमन के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती थी। इस समस्या को दूर करने के लिए पुलिस ने बृहस्पतिवार से सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।
थाना अध्यक्ष मदन सिंह ने बताया कि खेरागढ़ क्षेत्र का मुख्य बाजार होने के कारण लोगों की भीड़ अधिक रहती है और बड़े वाहनों की वजह से अक्सर जाम लग जाता है। अब स्कूल व यात्री वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक बंद रहेगा। इस कदम से जाम की समस्या में काफी राहत मिलने की उम्मीद है।