
खेरागढ़ (आगरा)। अवैध खनन के परिवहन पर सख्ती दिखाते हुए थाना खेरागढ़ पुलिस ने शुक्रवार देर रात कागारौल चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तीन डंपर सीज किए गए और सात वाहनों के चालान काटे गए।
पुलिस की जांच में पाया गया कि तीनों डंपरों में खनन सामग्री भरी हुई थी, लेकिन उनसे संबंधित वैध दस्तावेज (प्रपत्र) प्रस्तुत नहीं किए जा सके। पुलिस ने तत्काल तीनों वाहनों को सीज कर थाना परिसर भेज दिया।
साथ ही, सात अन्य वाहनों पर फॉल्टी नंबर प्लेट पाए जाने पर कार्रवाई की गई। कुछ वाहनों की नंबर प्लेट पर ग्रीस या मिट्टी लगाई गई थी, जबकि कुछ पर नंबर प्लेट ही नहीं थी, जिससे वाहन पहचान से बच सके।
एसीपी प्रीता दुबे ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार और जिलाधिकारी आगरा अरविंद मलप्पा बंगारी के निर्देश पर की गई। हाल ही में हुई बैठक में अवैध खनन, ओवरलोडिंग और फर्जी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए थे।
उन्होंने कहा कि —
“अवैध खनन और उसके परिवहन में शामिल किसी भी वाहन को बख्शा नहीं जाएगा। बिना वैध दस्तावेज़ या फर्जी नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।”