
खेरागढ़। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने सोमवार को खेरागढ़ क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की। बैठक में सरकार की प्राथमिकताओं, चल रही योजनाओं, नगर निकायों की समस्याओं तथा जनता से जुड़े बुनियादी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जिले के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ खेरागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग उर्फ गुड्डू, किरावली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवीना सिंह, पिनाहट नगर पंचायत अध्यक्ष रामरती देवी, और फतेहाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता शाल्य मौजूद रहीं।
बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष किरावली प्रवीना सिंह तथा पिनाहट नगर पंचायत अध्यक्ष रामरती देवी ने प्रभारी मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। दोनों ने बताया कि भूमाफियाओं द्वारा उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है, जिसके कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इस पर प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।