खेरागढ़ में समाजसेवी महेश चंद पाठक के निधन से शोक की लहर

खेरागढ़। कस्बा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चंद्र पाठक के बड़े भाई तथा दीनानाथ हॉस्पिटल (बाइपास रोड) के संचालक महेश चंद पाठक का सोमवार की सुबह बीमारी के चलते निधन हो गया।

महेश चंद पाठक लंबे समय से स्वास्थ्य सेवा से जुड़े थे और अपने क्लिनिक के माध्यम से निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते रहे। वे पेशे के साथ-साथ समाजसेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते थे। जनसेवा को ही उन्होंने अपने जीवन का उद्देश्य माना।

मृतक अपने पीछे दो पुत्र — आदित्य पाठक (दंत चिकित्सक) और प्रवीण पाठक — को छोड़ गए हैं। समाजसेवी पाठक के निधन से पूरे कस्बे में शोक की लहर व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों और अधिवक्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है।