खेरागढ़: निजी स्कूल में दो छात्रों के झगड़े के बाद बाहरी लोगों का हमला, स्टाफ से मारपीट

खेरागढ़। जगनेर–आगरा हाइवे स्थित एक निजी विद्यालय में शुक्रवार को बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब दो छात्रों के बीच हुए मामूली झगड़े के बाद एक छात्र अपने परिजन और ग्रामीणों को स्कूल में ले आया। आरोप है कि दीवार फांदकर अंदर घुसे एक दर्जन से अधिक लोगों ने छात्रों और स्कूल स्टाफ के साथ मारपीट की, जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस जैसे ही पहुंची, सभी आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि बाल दिवस पर स्कूल में प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। दोपहर करीब 12 बजे छात्र लक्ष्यदीप निवासी गढ़ी इंद्रा और सत्यप्रकाश निवासी गुगामद के बीच कहासुनी व मारपीट हो गई, जिसे शिक्षकों ने समझा-बुझाकर समाप्त करा दिया था।

लेकिन कुछ देर बाद लक्ष्यदीप दीवार फांदकर स्कूल परिसर से बाहर गया और अपने गांव गढ़ी इंद्रा से अपने भाई व कई युवकों को लाठी-डंडों सहित बुला लाया। ये सभी युवक भी स्कूल की दीवार कूदकर परिसर में घुस आए और छात्रों से मारपीट करने लगे।

बीच-बचाव करने पहुंचे स्कूल स्टाफ के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। महिला अध्यापकों के साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की किए जाने का आरोप भी लगाया गया है। आरोपियों ने स्कूल बसों में आग लगाने और स्टाफ को जान से मारने की धमकी भी दी।

प्रधानाचार्य ने गौरव, अर्जुन, जीतू, दीक सिंह सहित 15 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ खेरागढ़ थाना में तहरीर दी है।

खेरागढ़ एसीपी प्रीता सिंह ने कहा कि प्रिंसिपल की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।