खेरागढ़ सीएचसी पर आयोजित हुआ स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार कार्यक्रम

खेरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर खेरागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें सशक्त बनाना था।

शिविर में लगभग 900 महिलाओं की विभिन्न स्वास्थ्य जांचें की गईं और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई। महिलाओं को नियमित जांच, संतुलित आहार और स्वास्थ्य जागरूकता के महत्व पर परामर्श दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एसीएमओ सुरेन्द्र मोहन प्रजापति ने की। इस अवसर पर विधायक भगवान सिंह कुशवाह, ब्लॉक प्रमुख अनिल सिकरवार और अधीक्षक डॉ. आर.के. सिंह ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

अधीक्षक डॉ. आर.के. सिंह ने जानकारी दी कि यह शिविर केवल सीएचसी तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर भी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगातार आयोजित किया जाएगा।

इस दौरान डॉ. रवि यादव, जिला मंत्री देवेंद्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष कपिल जिंदल, पवन सिकरवार सहित अनेक कर्मचारी, आशा बहुएं और संगिनी बहनें मौजूद रहीं।