खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम: क्वार्टर फाइनल में रोमांच चरम पर

खेरागढ़। खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम के पंद्रहवें दिन मंडी समिति ग्राउंड पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। दर्शकों की भारी भीड़ और खिलाड़ियों के जोशीले प्रदर्शन ने माहौल को पूरी तरह उत्साहपूर्ण बना दिया। इस दिन हिरौड़ा ग्राम पंचायत और लादूखेड़ा न्याय पंचायत ने शानदार जीत दर्ज कर अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली।
दिन का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला हिरौड़ा ग्राम पंचायत और नगला उदैया नगर पंचायत के बीच खेला गया। टॉस जीतकर नगला उदैया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 15-15 ओवर के इस मैच में हिरौड़ा की टीम ने 9 विकेट खोकर 158 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में नगला उदैया की टीम हिरौड़ा की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 8 विकेट पर 117 रन ही बना सकी। इस तरह हिरौड़ा ने 41 रन से शानदार जीत दर्ज की। हिरौड़ा के अनिल धाकरे को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दिन का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला लादूखेड़ा न्याय पंचायत और गोरऊ रिठौरी ग्राम पंचायत के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लादूखेड़ा की टीम 90 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरऊ रिठौरी की टीम लादूखेड़ा की सधी हुई गेंदबाजी के सामने 9 विकेट पर 89 रन ही बना सकी। लादूखेड़ा ने 1 रन से रोमांचक जीत हासिल की।
मैचों के समापन के बाद आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं चेयरमैन खेरागढ़ सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ ने विजेता टीमों को सम्मानित किया। इस अवसर पर शिवशंकर प्रधान, अभय सैंथिया, सभासद संदीप, सभासद मुन्नालाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
टूर्नामेंट के अगले दौर को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।