खेरागढ़: जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

खेरागढ़। विकास खंड की ग्राम पंचायत दनकशा में जलभराव के कारण आम रास्ता अवरुद्ध हो गया है। परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम खेरागढ़, ऋषि राव को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करने की मांग की।

एसडीएम ने बीडीओ, राजस्व निरीक्षक एवं सैंया पुलिस को टीम बनाकर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण जगदीश, संदीप, अंकित, हरिनिवास, राजकुमार, लोचन सिंह आदि का आरोप है कि जिस भूमि पर पहले गाँव की जल निकासी होती थी, उसे रसूखदारों ने अपने खेत में मिला दिया है, जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।

इस कारण प्राथमिक विद्यालय के मुख्य द्वार से लेकर हनुमान मंदिर और ग्राम पंचायत सचिवालय तक पानी भरा रहता है। बच्चों, छात्रों, श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि 8 सितंबर को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही रास्ता नहीं खुलवाया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।