नगर पंचायत खेरागढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, कर्मचारियों को सहयोग के निर्देश

खेरागढ़। नगर पंचायत खेरागढ़ कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत अधिकारियों ने नगर पंचायत कर्मियों और सफाई कर्मियों की बैठक ली। बैठक में एसडीएम खेरागढ़ ऋषि राव, तहसीलदार सतेंद्र सिकरवार, चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू और अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रज़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने सभी नगर पंचायत कर्मचारियों और सफाई कर्मियों को निर्देशित किया कि वे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। एसडीएम ऋषि राव ने कहा कि सफाई कर्मी प्रतिदिन क्षेत्र में रहते हैं, इसलिए वे घर-घर जाकर वास्तविक जानकारी बीएलओ तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से न छूटे, इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।

तहसीलदार सतेंद्र सिकरवार ने कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहें और नए मतदाता, स्थानांतरित व्यक्तियों और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी बीएलओ को समय से उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने कहा कि नगर पंचायत की संयुक्त कोशिशों से ही खेरागढ़ की मतदाता सूची को पूरी तरह सही और अद्यतन बनाया जा सकेगा। उन्होंने सभी कर्मचारियों को जिम्मेदारी और लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

ईओ मोहम्मद रज़ा ने बताया कि अभियान में सहयोग के लिए वार्डवार दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और सभी कर्मचारियों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई है।