
सिंगाही/खीरी। गन्ने के खेत में मवेशियों का चारा लेने गई महिला की तेंदुए के हमले में मौत के मामले में वन विभाग ने पीड़ित परिवार को तात्कालिक सहायता प्रदान की है। घटना की पुष्टि के बाद खीरी डीएफओ कीर्ति चौधरी एवं प्रभागीय वन अधिकारी बेलरायां ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और दुख की इस घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया।
जानकारी के अनुसार दुधवा नेशनल पार्क की बफर जोन अंतर्गत बेलरायां रेंज की ग्राम पंचायत भेड़ौरी के मजरा महाराज नगर में रविवार को उषा देवी (42 वर्ष) गन्ने के खेत में मवेशियों के लिए चारा लेने गई थीं। इसी दौरान खेत में पहले से मौजूद तेंदुए ने अचानक हमला कर महिला को मौत के घाट उतार दिया। महिला के देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। काफी खोजबीन के बाद अगले दिन महिला का शव बरामद किया गया।
सोमवार को खीरी डीएफओ कीर्ति चौधरी और बेलरायां रेंजर भूपेंद्र सिंह वन विभाग की टीम के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। अधिकारियों ने महिला के अंतिम संस्कार के लिए तत्काल दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही पीड़ित परिवार को सरकार से मिलने वाली नियमानुसार पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन भी दिया।
वन विभाग के अधिकारियों ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। दुख की इस घड़ी में वन विभाग की ओर से मिली सहायता से परिजनों को कुछ संबल मिला।