खीरी जिला अस्पताल में मानवता शर्मसार, रजाई की गर्मी में सोता रहा सिस्टम, तड़पकर दम तोड़ गई प्राची

लखीमपुर खीरी। जिला अस्पताल मोतीपुर एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाले मामले को लेकर सुर्खियों में है। संवेदनाओं का पोस्टमार्टम करते हुए स्वास्थ्य तंत्र की घोर लापरवाही के चलते एक मासूम बच्ची की जान चली गई। मृतका प्राची वर्मा की मां और परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर इलाज न मिलने के कारण उनकी बेटी की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार धौरहरा क्षेत्र के माधोपुर की रहने वाली प्राची वर्मा को दो दिन पहले बुखार की शिकायत पर जिला अस्पताल मोतीपुर में भर्ती कराया गया था। शनिवार को बुखार आने के बाद रविवार को उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां वह तीसरी मंजिल पर एडमिट थी। परिजनों का आरोप है कि बीती रात अचानक प्राची की हालत बिगड़ गई। परिजन रात भर डॉक्टर-डॉक्टर चिल्लाते रहे, लेकिन कोई भी डॉक्टर उठकर मरीज को देखने नहीं आया। आरोप है कि डॉक्टर रजाई तानकर आराम से सोते रहे और बच्ची तड़पती रही। इलाज के अभाव में आखिरकार शाम करीब पांच बजे प्राची ने दम तोड़ दिया।
मृतका के मामा ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे प्राची से फोन पर बात हुई थी। उसने बताया था कि उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो रही है, लेकिन कोई डॉक्टर देखने नहीं आ रहा है। परिजनों का यह भी आरोप है कि केवल एक कंपाउंडर आया और बोतल चढ़ा दी, जिससे ठंड लगने के कारण बच्ची की हालत और बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी जिला अस्पताल मोतीपुर में इलाज और ऑपरेशन के नाम पर पैसों की मांग का आरोप लगा था। पैसा न देने पर एक मरीज को लखनऊ रेफर कर दिया गया, जिससे आहत होकर उसकी बहन ने विषाक्त पदार्थ पी लिया था। उस मामले में भी स्वास्थ्य महकमे पर धनबल के सहारे पूरे प्रकरण को मैनेज करने के आरोप लगे थे। इसके अलावा महिला जिला अस्पताल में हर डिलीवरी पर एक हजार से दो हजार रुपये तक अवैध वसूली का मामला भी चर्चा में है।
परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और संवेदनहीनता पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी डॉक्टर संतोष गुप्ता और सीएमएस कोली आंखें मूंदे बैठे हैं। सिस्टम की इसी लापरवाही और असंवेदनशील रवैये के चलते आज प्राची वर्मा पुत्री कौशलेंद्र वर्मा निवासी ऊचगांव माधोपुरवा थाना खमरिया की इलाज के अभाव में मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल परिसर में कोहराम मचा रहा और परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।