
लखीमपुर खीरी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बबुरी गांव निवासी कमलेश (35) पुत्र कल्लू का शव गांव के बाहर खेतों के चकमार्ग पर मिट्टी से सना बरामद हुआ। शव मिलने की खबर से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
परिजनों ने बताया कि मृतक के चार बच्चे हैं। वहीं, ग्रामीणों के मुताबिक वह शराब पीने का आदी था।
इस संबंध में कोतवाल सुरेश मिश्रा ने कहा कि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है, मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।