मतदाता पुनरीक्षण व शुद्धिकरण अभियान तेजी से जारी

गोला, गोकर्णनाथ-खीरी।
भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार पूरे भारतवर्ष में मतदाता पुनरीक्षण और शुद्धिकरण अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान चार नवंबर से शुरू होकर ग्यारह दिसंबर तक पूरे व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।

खीरी जिले के लखीमपुर ब्लॉक व तहसील क्षेत्र के गांव भल्लिया टेडवा और रजौरा में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य उच्चतर प्राथमिक विद्यालय भल्लिया में किया जा रहा है। यहां कुल 1050 मतदाता सूचीबद्ध हैं।

बूथ लेवल अधिकारी रामदेवी, मंजुला शुक्ला, सुनीता पाण्डेय और माया देवी ने कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ लगभग 900 मतदाताओं के फार्मों का शुद्धिकरण कर डाटा फीड किया है। अधिकारियों ने बताया कि शेष बचे मतदाताओं का शुद्धिकरण और डाटा फीड कार्य आगामी ग्यारह दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे अपने मतदाता विवरण की जांच करें और किसी भी गलती या विसंगति की जानकारी संबंधित बूथ अधिकारी को दें, ताकि मतदाता सूची पूर्णत: अद्यतन और सटीक बनी रहे।

मतदाता पुनरीक्षण और शुद्धिकरण अभियान से चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित होती है और प्रत्येक नागरिक का मताधिकार सुरक्षित रहता है।