खलिहान व चारागाह की जमीन पर राजस्व टीम ने भू-माफियाओं से जमीन कराई कब्जा मुक्त


सिंगाही, खीरी। खलिहान की दो एकड़ और चारागाह की तीन एकड़ भूमि को भू-माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराते हुए राजस्व टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

ग्राम पंचायत भेडौरा के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव की करीब 36 एकड़ सरकारी भूमि — जिसमें घूरे-गड्ढे, खलिहान और चारागाह शामिल हैं — पर दबंग भू-माफियाओं ने जबरन कब्जा कर लिया है और वहां फसल जोतकर खेती कर रहे हैं।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम निघासन राजीव निगम ने कानूनगो आलोक रंजन मौर्य के निर्देशन में हल्का लेखपाल विमल कुमार व विश्वजीत वर्मा की टीम गठित की। गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम सिंगाही पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और दो एकड़ खलिहान व तीन एकड़ चारागाह भूमि पर ट्रैक्टर चलवाकर कब्जा मुक्त कर दिया।

इस कार्रवाई के दौरान कानूनगो आलोक रंजन मौर्य, लेखपाल विश्वजीत वर्मा, दिलीप कश्यप, सिंगाही पुलिस स्टाफ और नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन की तत्परता पर संतोष जताया और कार्रवाई की सराहना की।