
जैदपुर, बाराबंकी। सहयोगी आरबीपीजी कॉलेज खुशहालपुर में वैद्य आईसीएस लखनऊ द्वारा छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग और वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक इंजी. अरुण कुमार वर्मा और वैद्य आईसीएस के डॉ. पुनीत पांडे, डॉ. अभिषेक मिश्रा, मुकेश कुमार शुक्ला, प्रशांत सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
डॉ. पुनीत पांडे ने छात्रों को एक अच्छा अफसर बनने के मंत्र देते हुए अपने दैनिक जीवन में भाषा के परिमार्जित रूप के प्रयोग पर जोर दिया। वहीं डॉ. अभिषेक मिश्रा ने कहा कि करियर काउंसलिंग छात्रों को उनकी योग्यताओं और रुचियों की पहचान में मदद करती है और उन्हें सुनहरे भविष्य की ओर ले जाती है।
मुकेश कुमार शुक्ला और प्रशांत सिंह ने प्रतियोगिता परीक्षा कराकर छात्रों के ज्ञान का परीक्षण किया। इसमें प्रथम स्थान पाने वाले जितेन्द्र वर्मा और द्वितीय स्थान पाने वाली निकी वर्मा को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
प्रबंधक इंजी. अरुण कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का सम्मान किया और छात्रों के स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार गौतम ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से धर्मानंद यादव, राजेश वर्मा, डॉ. अनीता कुमारी, प्रतिभा वर्मा, डॉ. प्रज्ञा सिंह, प्रियंका शुक्ला, मधु विश्वकर्मा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, दीपक सिंह, निधि शर्मा, आकांक्षा सिंह, अनुज वर्मा, अवध राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।