हरदोई जनपद के मंझिला थाना पुलिस ने बहला-फुसलाकर ले जाई गई युवती को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, नवंबर माह में वादी द्वारा थाना मंझिला पर तहरीर दी गई थी कि अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र हबीब अली उर्फ कमरुद्दीन, निवासी ग्राम नेवादा चठिया थाना मंझिला, वादी की पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।

दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।