देवरिया रेलवे स्टेशन पर किन्नरों ने आरपीएफ प्रभारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, तोड़फोड़ की घटना

देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल उस समय देखने को मिला जब प्लेटफार्म नंबर 1 पर किन्नरों की एक समूह ने आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक आस मोहम्मद को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी और डंडों से जमकर पीटा। इस दौरान कार्यालय में काफी तोड़-फोड़ भी की गई।

घटना के संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक आस मोहम्मद ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से किन्नरों द्वारा यात्रियों को परेशान करने की शिकायत मिल रही थी। प्लेटफार्म नंबर 1 पर कुछ किन्नर यात्रियों से जबरन वसूली कर रहे थे। मौके पर पहुंचने पर दो किन्नरों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन इसके बाद उनके साथियों ने अचानक हमला बोल दिया। प्रभारी मोहम्मद को चोटें आई हैं और काफी तोड़-फोड़ की गई।

घटना की जानकारी पाते ही सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार पंवार छपरा से देवरिया पहुंचे। उन्होंने बताया कि दो आरोपी किन्नर चंदा और साहिल को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पांच अन्य फरार हैं। शेष किन्नरों को पकड़ने के लिए आरपीएफ और जीआरपीएफ की संयुक्त टीम बनाई गई है।

सहायक सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान ट्रेनों में चलाया जाएगा और आरपीएफ प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी संदिग्ध किन्नर को तुरंत पकड़कर नियमानुसार कार्यवाही करें।

इस घटना के बाद विभाग ने 8 ट्रेनों को चिन्हित किया है जो पूर्वांचल होते हुए देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से छपरा जाती हैं, ताकि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके।