किरावली के वार्ड 09 में जर्जर विद्युत पोल से हादसे का खतरा, तुरंत बदलने के आदेश

कस्बा किरावली के वार्ड संख्या 09, मोहल्ला पुरानी सराय में जर्जर हालत में खड़ा विद्युत पोल किसी भी समय गंभीर हादसे का कारण बन सकता है। स्थानीय लोगों ने स्थिति को बेहद गंभीर मानते हुए सभासद दानिश कुरैशी को मौके पर बुलाकर समस्या से अवगत कराया। वार्डवासियों ने बताया कि इसी रास्ते से छोटे–छोटे स्कूली बच्चे और राहगीर प्रतिदिन आवागमन करते हैं, ऐसे में पोल गिरने का खतरा बना हुआ है।

स्थिति को गंभीर देखते हुए सभासद ने तुरंत उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा को लिखित शिकायत देकर इस समस्या के समाधान की मांग की। उपखंड अधिकारी ने बताया कि जर्जर विद्युत पोल को जल्द से जल्द बदलने के आदेश अवर अभियंता विद्युत अजय शुक्ला को दे दिए गए हैं।

मौके पर इमरान बेग, इंतजार खान, असिन खान, रहमान खान, रूपेश कुमार, सोनू कुमार, मंसूर खान, अनार देवी, मीरा देवी, प्रीति कुमारी, महेश कुमार, संजू कुमार, जीतू कुमार, जहीर खान सहित कई लोग मौजूद रहे।