किरावली में सरकारी चक मार्ग पर अवैध नलकूप निर्माण का मामला तहसील दिवस में उठा

किरावली।ग्राम अभेदोपुरा में सरकारी चक मार्ग पर अवैध नलकूप निर्माण का मामला सोमवार को तहसील दिवस में प्रमुखता से उठाया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गाटा संख्या 633 स्थित सार्वजनिक मार्ग पर नलकूप अवैध रूप से लगाया गया है, जिससे भविष्य में मार्ग बंद होने और विवाद उत्पन्न होने की संभावना है।

ग्रामीणों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि मौके पर लगे नलकूप को स्थायी रूप से बंद कराया जाए और अवैध कब्जे पर तुरंत रोक लगाई जाए। उनका कहना था कि सार्वजनिक मार्ग पर निजी निर्माण किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान मीडिया प्रभारी देवेंद्र बंशीवाल के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष तेज सिंह, सरपंच, उपाध्यक्ष हरिसिंह सुवेदार, महामंत्री दिवान सिंह, एससी मोर्चा अध्यक्ष भरत, वकील प्रेम सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित कार्रवाई कर चक मार्ग को मुक्त कराने और भविष्य में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है।