
किरावली। रबी की फसलों की बुवाई का सीजन शुरू हो गया है, लेकिन किसानों की सबसे बड़ी चिंता अब तक नहरों की सफाई नहीं होना है। नहरों में जगह-जगह गंदगी और झाड़ियां जलकुंभी खड़ी होने के कारण पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा। इससे न केवल सिंचाई प्रभावित हो रही है, बल्कि नहरों में पानी जमा होकर बर्बाद भी हो रहा है।
किसान खेतों की तैयारी कर चुके हैं, उन्होंने बुवाई के लिए खेतों की सफाई कर ली है और बीज तथा खाद भी खरीद रहे हैं। हालांकि, डीएपी की कमी और अनियमित वितरण के कारण किसान अनाप-शनाप दामों में खाद खरीदने के लिए मजबूर हैं। किसानों का कहना है कि अगर नहरों की सफाई और जल प्रबंधन समय पर नहीं हुआ, तो रबी की फसल भी खतरे में पड़ सकती है।
जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते किसानों की परेशानियाँ बढ़ती जा रही हैं। अब किसानों की उम्मीद इस बात पर है कि संबंधित विभाग जल्द कार्रवाई करे और सिंचाई व्यवस्था सुचारू बनाए।