किरावली में बारिश से धान-बाजरे की फसलें बर्बाद, किसानों ने मुआवजे की मांग की

किरावली, आगरा। 06 और 07 अक्टूबर को हुई तेज बारिश से अकोला विकास खंड के गांव बरौदा, मिढ़ाकुर, कराहरा, डाबली आदि में किसानों की खरीफ फसलें बर्बाद हो गईं। किसानों के खेतों में कट चुकी धान और बाजरे की खड़ी फसलें गिरकर सड़ गईं, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

किसान-मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह के नेतृत्व में गंगाराम माहौर, बाबूलाल बाल्मीकि और मुकेश सविता ने प्रभावित गांवों में जाकर फसलों के नुकसान का जायजा लिया। किसानों को भरोसा दिलाया गया कि सरकार से आर्थिक मदद और मुआवजा दिलवाया जाएगा।

चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि बारिश के कारण न केवल खरीफ की फसलें प्रभावित हुई हैं, बल्कि आगामी रबी की आलू और सरसों की बुवाई में भी देरी होने का खतरा है। उन्होंने प्रशासन से किसानों के फसल नुकसान का शीघ्र आंकलन कर उचित मुआवजा और बीमा की सुविधा सुनिश्चित करने की मांग की।

किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर मुआवजा समय पर नहीं दिया गया तो पीड़ित किसानों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर आंदोलन किया जाएगा।