
किरावली। शुक्रवार को उपनिबंधक/सब रजिस्टार कार्यालय पर बैनामा अंकित कराने के नाम पर पोर्टल की अव्यवस्था के कारण भारी हंगामा देखने को मिला। राजस्व विभाग द्वारा संचालित साइड पोर्टल बार-बार फेल होने के कारण लोगों को दिनभर लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। इस पर गुस्साए वादकारियों ने कार्यालय में हंगामा किया और कुछ युवा अधिवक्ताओं ने प्रभारी उपनिबंधक से अभद्रताएं भी कीं।
मौके पर पहुंचे किरावली पुलिस ने लोगों को बमुश्किल शांत कराया। बताया गया कि कार्यालय के अंदर केवल एक लिपिक मौजूद था, जिससे भीड़ के कारण काम धीमा हो गया। प्रभारी उपनिबंधक के आने पर वादकारियों का गुस्सा और बढ़ गया।
कुछ समझदार लोगों और विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि यह समस्या लखनऊ स्थित राजस्व पोर्टल व्यवस्था की है, और उपनिबंधक कार्यालय इसका नियंत्रण नहीं रखता। पिछले कई महीनों से पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा, जिससे पर्याप्त मात्रा में बैनामे अंकित नहीं हो पा रहे हैं।
स्थानीय अधिवक्ताओं और आम नागरिकों ने इस अव्यवस्था पर सरकार और उच्चाधिकारियों से शीघ्र सुधार की मांग की है।