कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय किरावली में मतदाताओं को एसआईआर के प्रति किया गया जागरूक

किरावली (आगरा)।
नगर के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में रविवार को युवा सभासद दानिश कुरैशी ने पहुंचकर गणना प्रपत्र लेने आए मतदाताओं को एसआईआर (Summary Revision of Electoral Rolls) के प्रति जागरूक किया। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे निर्वाचन कार्य में सक्रिय सहयोग दें और सटीक जानकारी भरकर मतदाता सूची को सही और अद्यतन बनाने में भागीदारी निभाएं।

इस अवसर पर सुपरवाइजर लोकेंद्र शर्मा ने मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि किसी को फॉर्म भरने में कोई कठिनाई होती है, तो वे संबंधित बीएलओ या सभासद से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम में बीएलओ प्रवीन शर्मा, फराह नाज़, कुसुमलता सहित मतदाता फरीद, इस्लाम खान, कल्लू खान, असलम कुरैशी, कदीर खान, और गुलफान कुरैशी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में मतदाताओं ने प्रशासनिक टीम के इस जन-जागरूकता अभियान की सराहना की और मतदाता सूची को सटीक बनाने के प्रयास को सराहा।