सरकारी क्रय केंद्रों पर जाम से जूझते किसान, घंटों फंसे ट्रैक्टर-ट्रॉलियां

माधौगंज/हरदोई। कृषि उत्पादन मंडी समिति में सरकारी धान क्रय केंद्र तो खोल दिए गए हैं, लेकिन वहां तक पहुँच पाना किसानों के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं साबित हो रहा है। शुक्रवार को चिंनगपुर के बब्बू, कैलाश, लहरापुर के घनश्याम और जफराबाद के संजय समेत कई किसान सुबह-सुबह अपना धान लेकर मंडी पहुँचे, लेकिन मुख्य मार्ग पर धान के ऊँचे ढेर, खाली खड़े ट्रक-ट्रॉलियों और लगातार चल रही लोडिंग के चलते भारी जाम लग गया।

मंडी गेट से क्रय केंद्र तक जाने वाला प्रमुख मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध होने के कारण किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर घंटों भूखे-प्यासे जाम में फंसे रहे। ट्राली चालकों का कहना है कि ट्रॉली समय से खाली न होने पर कोई भी दोबारा किराए पर ट्रॉली उपलब्ध कराने को तैयार नहीं होता, जिससे किसानों की परेशानी और बढ़ जाती है।

किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी के अंदर तक सभी रास्तों पर आढ़तियों और व्यापारियों ने बोरे भरकर कब्जा कर रखा है। बड़ी ट्रॉलियों पर हर समय होने वाली लोडिंग के कारण छोटे किसानों की ट्रॉलियां अंदर तक नहीं जा पा रहीं। जबकि तत्कालीन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सभी मार्ग खाली रखने और दोपहर 12 बजे के बाद ही लोडिंग करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कर्मचारियों की मिलीभगत से व्यवस्था ध्वस्त पड़ी है और किसान बेहाल हैं।