करंट लगने से किसान की मौत, गांव में छाया मातम – परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराया अंतिम संस्कार

करंट लगने से किसान की मौत, गांव में छाया मातम

फतेहपुर-बाराबंकी। थाना मोहम्दपुर खाला क्षेत्र के मोकलापुर गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में किसान की मौत हो गई। खेत में धान की सिंचाई के दौरान खुले बिजली तार की चपेट में आने से किसान संजय कुमार (42) को करंट लग गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया।

जानकारी के अनुसार, संजय कुमार सुबह करीब 9 बजे अपने खेत में ट्यूबवेल के पास सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान वह वहां मौजूद खुले तार के संपर्क में आ गया और करंट लगने से पानी भरे खेत में अचेत होकर गिर पड़ा। खेत सड़क किनारे होने के कारण राहगीरों की नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद तत्काल परिजनों को सूचना दी गई।

परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत संजय को सीएचसी फतेहपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गई। संजय अपने पीछे पत्नी सुमन वर्मा और तीन बेटे—अनित्य, सुमित और जिनीएस वर्मा को छोड़ गया है। बड़े बेटे अनित्य की शादी हो चुकी है।

घटना की सूचना पुलिस को दिए बिना ही परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में बिजली के खुले तारों की स्थिति कई बार अधिकारियों को बताई जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा और बिजली विभाग की लापरवाही की जांच की मांग की है।