थानाध्यक्ष सिकंदरा पर कार्रवाई न होने से भड़के किसान नेता, आज पुलिस आयुक्त कार्यालय पर देंगे धरना

किरावली | Amar Bharti News | 04 नवंबर 2025

किरावली। किसान–मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह से थानाध्यक्ष सिकंदरा द्वारा अभद्रता और हिरासत में रखने के मामले में अब तक कोई कार्रवाई न होने पर आक्रोश बढ़ गया है। किसान नेता ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय, आगरा पर धरना देने की घोषणा की है।

चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि अछनेरा के जनूथा गांव निवासी मजदूर दिनेश की बीते अक्तूबर माह में अरतौनी स्थित गोदाम के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी। शव को मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने गोदाम के बाहर रखकर प्रदर्शन शुरू किया था। इस दौरान किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह भी मौके पर पहुंचे थे।

आरोप है कि थानाध्यक्ष सिकंदरा प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने मृतक के परिजनों को मुकदमे की धमकी दी, जिसका विरोध करने पर किसान नेता से अभद्रता की और उन्हें पकड़कर थाने ले जाकर हवालात में बंद कर दिया गया।

इस घटना से नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने प्रदर्शन कर अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया था, जिसके बाद पुलिस को चौधरी दिलीप सिंह को रिहा करना पड़ा।
15 अक्तूबर को किसान नेता ने इस घटना की शिकायत पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से की थी, लेकिन अब तक थानाध्यक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

किसान नेता ने कहा कि “पुलिस अधिकारी आरोपी थानाध्यक्ष का बचाव कर रहे हैं। न्याय की मांग को लेकर हम पुलिस आयुक्त कार्यालय पर शांतिपूर्ण धरना देंगे।”
धरने को कई किसान संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का समर्थन प्राप्त है, और सैकड़ों लोगों के पहुंचने की संभावना है।