सरकारी धन का हो रहा घोटाला, सिंचाई मंत्री से करेंगे शिकायत-मोहन सिंह चाहर

आगरा। किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने मंगलवार को आगरा टर्मिनल नहर सहित जिले की कई नहरों और माइनरों का निरीक्षण कर सफाई कार्य की हकीकत जानी। उन्होंने आरोप लगाया कि नहरों की सफाई के नाम पर सरकारी धन का बड़ा घोटाला किया जा रहा है और कार्य महज खानापूर्ति बनकर रह गया है।

चाहर ने कहा कि टर्मिनल नहर में सफाई के नाम पर दिखावटी कार्य किया जा रहा है। नहर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का पानी तक बंद नहीं किया गया है। साइडों की घास और सिल्ट जस की तस है, कई स्थानों पर तो किनारों की सफाई तक नहीं की गई। इसी प्रकार फतेहपुर सीकरी, दौरेठा माइनर, दिगनेर माइनर सहित जिले की अन्य नहरों में भी स्थिति यही है।

किसान नेता ने कहा कि जब किसानों को पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब सिंचाई विभाग नहर सफाई का काम शुरू करता है, जबकि अगर एक अक्टूबर से सफाई शुरू कराई जाती तो समय रहते कार्य पूरा हो जाता। उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी और ठेकेदार मिलीभगत से सरकारी धन की बंदरबांट कर रहे हैं, इसलिए सफाई का कार्य देरी से नवंबर में शुरू किया गया।

चाहर ने चेतावनी दी कि अगर नहरों, माइनरों और रजवाहों की सही सफाई नहीं हुई और किसानों को समय पर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं कराया गया, तो किसान आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की शिकायत सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से की जाएगी।

इस दौरान किसान नेता मोहन सिंह चाहर के साथ महावीर प्रधान, भीष्मपाल सोलंकी, केशव देव शर्मा सहित कई किसान मौजूद रहे।