
आगरा / बरहन
बरहन क्षेत्र के किसानों की मूलभूत समस्याओं और वाजिब मांगों को लेकर सिस्टम सुधार संगठन (किसान) यूनियन ने शुक्रवार को केंद्र और प्रदेश सरकार को संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में ज्ञापन एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी को सौंपा गया। यूनियन पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को मजबूती से रखते हुए चेतावनी दी कि यदि समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
एडीएम प्रशांत तिवारी के साथ हुई बातचीत सकारात्मक रही। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य सरकार से जुड़ी मांगों को संबंधित मंत्रियों तक भेजा जाएगा। इसके अलावा जिला स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार को आगरा जिलाधिकारी के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी।
यूनियन द्वारा जिन प्रमुख मुद्दों पर ज्ञापन दिया गया, उनमें
बिजली–पानी की समस्याएँ
भ्रष्टाचार
सड़क निर्माण मानकों की अनदेखी
किसानों के साथ अमर्यादित भाषा व तानाशाही रवैया
कलेक्टर–किसान संवाद की व्यवस्था
जैसे मुद्दे शामिल रहे। यूनियन ने स्पष्ट कहा कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आगरा और आसपास के जिलों के किसान बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन, राज्य एवं केंद्र सरकार की होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में—
प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर,
जिला संरक्षक मनवीर सिंह सिकरवार,
तहसील अध्यक्ष हुकुम सिंह चौहान,
कुंअर प्रेमपाल सिंह, डॉ. संजय खान,
हनुमान सिंह, श्याम बाबू सिंह समेत कई सम्मानित किसान नेता शामिल रहे।