
फतेहपुर-बाराबंकी। क्षेत्र में धान खरीद व्यवस्था को लेकर किसानों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार को तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने खाद एवं रसद विभाग के दो धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों के धान की खरीद हर हाल में सुनिश्चित की जाए और यदि बिचौलियों द्वारा दलाली की शिकायत मिली तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को तहसीलदार वैशाली अहलावत व नायब तहसीलदार तहज़ीब हैदर ने रसूलपनाह सहित दो धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। रसूलपनाह स्थित केंद्र पर तहसीलदार ने किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उठान न होने के कारण गोदाम भर जाने से कुछ समय के लिए खरीद प्रभावित थी। अधिकारियों ने टोकन व खरीद रजिस्टर की गहन जांच की।
तहसीलदार ने केंद्र प्रभारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि केवल किसानों का ही धान तौला जाए और शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीद सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या बिचौलियों की भूमिका सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर मौजूद किसानों राजेश कुमार, दिलीप सिंह, अखिलेश सिंह, के.के. शुक्ला, देवेंद्र कुमार शुक्ला सहित अन्य ने धान क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग रखी। जिस पर तहसीलदार ने जल्द ही अतिरिक्त क्रय केंद्र बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया।