किशनी विधायक ने अधिशाषी अभियंता को पत्र सौंपकर गांव से 11 हजार की लाइन हटाने की मांग की

मैनपुरी/किशनी। क्षेत्र के कई गांवों में ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन गुजर रही है। इन हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आकर कई मासूम अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसी घटनाओं से चिंतित स्थानीय विधायक ब्रजेश कठेरिया ने अधिशाषी अभियंता को एक पत्र देकर आग्रह किया है कि गांव के बीच से गुजर रही 11 केवीए लाइन को हटाकर बाहर निकाला जाए।

विधायक ब्रजेश कठेरिया ने बताया कि क्षेत्र के गांव कुरसंडा में विभागीय खामियों के कारण 11 केवीए लाइन का विद्युत करंट घरों में दौड़ गया था। इसी के चलते नगर किशनी के प्रतिष्ठित व्यापारी ओमकार पांडेय उर्फ मुरली की 8 सितंबर को करंट की चपेट में आने से अकस्मिक मौत हो गई थी, जिसका अभियोग थाने में दर्ज है। उन्होंने लिखा कि ग्राम कुरसंडा में कई वर्ष पहले विद्युतीकरण हुआ था और पूरे गांव में 11 केवीए लाइन संचालित है, जिसकी वजह से कई बार घटनाएं हो चुकी हैं।

उन्होंने मांग की कि गांव के अंदर से गुजर रही 11 केवीए लाइन को हटाकर बाहर ले जाया जाए और उपयोगिता के अनुसार बड़ा ट्रांसफार्मर व विद्युत केबल स्थापित किया जाए। गौरतलब है कि केवल कुरसंडा ही नहीं बल्कि क्षेत्र के अन्य कई गांवों से होकर भी 11 केवीए की लाइन गुजर रही है। स्थानीय लोग समय-समय पर इस पर आपत्ति जताते रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों या अधिकारियों ने कभी गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। नतीजतन हादसे होते रहे हैं और लोगों को असमय अपनी जान गंवानी पड़ी है।