किशोरी की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला शव — प्रयागराज में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से दहशत

रिपोर्ट — राजेश सरकार
प्रयागराज। कुंभ नगरी प्रयागराज में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस कमीश्नरी की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। ताजा मामला घूरपुर थाना क्षेत्र के कांटी गांव का है, जहां गुरुवार सुबह 15 वर्षीय एक किशोरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। किशोरी का रक्तरंजित शव खेत के किनारे पड़ा मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

मृत किशोरी की पहचान रमेश कुमार की बेटी सरिता (15) के रूप में हुई है, जो मानसिक रूप से दिव्यांग बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार सरिता रोज की तरह सुबह करीब 5:30 बजे घर से निकली थी, लेकिन वापसी में देर होने पर परिजन चिंतित हो गए। इसी दौरान सुबह उजाला होने पर ग्रामीणों ने खेत के पास उसका शव देखा।

किशोरी की गर्दन पर धारदार हथियार से गहरे घाव मिले हैं, जिससे स्पष्ट है कि हत्या बेहद बेरहमी से की गई है। सूचना पाकर घूरपुर पुलिस, एसओजी टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने खून के नमूने, पैरों के निशान और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए।

डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि “प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि हत्या धारदार हथियार से की गई है। परिवार ने किसी भी प्रकार की रंजिश से इनकार किया है। सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है।” पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

सहायक पुलिस आयुक्त ने दावा किया कि घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया जाएगा। लगातार हो रही आपराधिक वारदातों से क्षेत्र के लोगों में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है।