राम चरण की बेटी क्लिन कारा का खास जन्मदिन, मिली अपने नाम वाली बाघिन से

साउथ के सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनीडेला ने अपनी बेटी क्लिन कारा का दूसरा जन्मदिन बेहद खास और भावनात्मक अंदाज़ में मनाया। यह अवसर सिर्फ एक पारिवारिक जश्न नहीं, बल्कि एक सुंदर सामाजिक संदेश भी लेकर आया।

दरअसल, पिछले साल जब यह जोड़ी हैदराबाद के चिड़ियाघर गई थी, तब वहीं एक नन्हीं बाघिन का जन्म हुआ था। उस बाघिन का नाम ‘क्लिन कारा’ रखा गया – ठीक उसी नाम पर जो राम चरण और उपासना ने अपनी बेटी को दिया था।

इस साल जन्मदिन के मौके पर, छोटी क्लिन कारा ने पहली बार उस बाघिन से मुलाकात की जो अब बड़ी और खूबसूरत हो चुकी है। यह मिलन प्रकृति, करुणा और संरक्षण की एक शानदार मिसाल बना।

राम चरण और उपासना ने इस मुलाकात के जरिए यह संदेश भी दिया कि जंगली जानवरों की असली जगह जंगल है, लेकिन जो जानवर चिड़ियाघरों में हैं, उनकी देखभाल, इज्ज़त और उनके अधिकारों का पूरा सम्मान किया जाना चाहिए।

वे अपनी बेटी को बचपन से ही प्रकृति, पशु-पक्षियों और पर्यावरण के प्रति प्रेम और संवेदनशीलता सिखा रहे हैं। क्लिन कारा का यह जन्मदिन सिर्फ एक समारोह नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव और प्रकृति के प्रति जागरूकता का प्रतीक बन गया।