चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। कैसरबाग पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर महज 4 घंटे के भीतर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ है।

प्रभारी निरीक्षक कैसरबाग ने बताया कि थाने पर एक हत्या का प्रयास का मुकदमा पंजीकृत था। रविवार को कुमकुम की हत्या का प्रयास करने वाले अपराधी नूर मोहम्मद को धर दबोचा गया।

पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस टीम ने 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

पकड़ा गया अभियुक्त ने कुमकुम के हत्या के प्रयास करते हुए उस पर चाकू से हमला करके मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया और मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त गुड्डू उर्फ़ दोस्त मोहम्मद पुत्र रहमत अली निवासी थलवारा थाना सुबेहा बाराबंकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।