जानें भारत के स्वर्ग के बारें में

अक्सर लोग गर्मीयों व सर्दियों में घुमने के लिए अलग -अलग जगह पर जाते है और खुब सारी मस्ती करतें है । ऐसे में आज हम बात करेगें एक ऐसे राज्य के बारें में जिसे भारत का स्वर्ग के नाम से जाना जाता है जी हा हम बात कर रहें है गुलमर्ग की जो जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो फूलों के प्रदेश के नाम से भी प्रसिद्ध है।

लगभग 2730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग, की खोज 1927 में अंग्रेजों ने की थी। कहा जाता है कि पहले गुलमर्ग का असली नाम गौरीमर्ग था जो यहाँ के चरवाहों ने इसे दिया था। फिर 16वीं शताब्दीस में सुल्ता न युसुफ शाह ने इसका नाम गुलमर्ग रखा।

बता दें की हर भारतीय का सपना होता है की वह एक बार जम्मू कश्मीर की वादियों का सैर करें। यहाँ के हरे-भरे ढलान पूरे साल पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं। क्या आपको पता है? गुलमर्ग सिर्फ बर्फ से ढके पहाड़ों का शहर ही नहीं बल्कि यहाँ विश्व का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स भी है और देश का प्रमुख स्की रिज़ॉर्ट भी यहीं पर है।

गुलमर्ग बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा शूटिंग लोकेशन्स में से भी एक है। चलिए आज हम इसी सौन्दर्य की सैर पर चलते हैं, जहाँ आप भी जा अपने आपको यह कहने से नहीं रोक पाएंगे कि “ग़र फ़िरदौस बर-रोये ज़मीन अस्त, हमी अस्तो, हमी अस्तो, हमी अस्त “। इसका मतलब है “अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो वह यहीं है, यहीं है, यहीं है!”

  1. गुलमर्ग श्रीनगर से लगभग 35 किलोमीटर दूर गुलमर्ग का हिल रिज़ॉर्ट जो हिमालय के पीर पांजाल पर्वत श्रेणी का एक हिस्सा है। यहाँ भारी मात्रा में बर्फ़बारी होने की वजह से यह जगह पर्यटकों और यहाँ के निवासियों का मनपसंद स्की एरिया बन गया है।
  2. गोल्फ कोर्स समुद्र से लगभग 2650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग का गोल्फ कोर्स दुनिया का सबसे ऊँचा ग्रीन गोल्फ कोर्स है
  3. अफरवात पीक पर्यटकों का सबसे पसंदीदा पर्यटक स्थल अफरवात पीक गुलमर्ग से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बर्फ से ढके हुए ये पहाड़ पाकिस्तान के साथ लगे हुए लाइन ऑफ़ कंट्रोल (LOC) से काफी नज़दीक हैं।
  4. तंगमार्ग बारामुल्ला जिले में स्थित तंगमार्ग, गुलमर्ग से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह पूरे क्षेत्र में हैंडीक्राफ्ट के कामों की वजह से प्रसिद्द है।