लखनऊ. फ़ास्ट फ़ूड खाना स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है, इस बात को नाट्य प्रस्तुति के जरिये यूपी महोत्सव में सृजन शक्ति वेलफ़ेयर सोसाइटी के कलाकारों ने बताने का प्रयास किया। कलाकारों ने गुरुवार को कोरोना के ख़िलाफ़ जागरूकता अभियान, तथा मिशन शक्ति के तहत महिला शशक्तिकरण को लेकर नाटक प्रस्तुत किया। पार्टी के साइड इफेक्ट्स, नाटक में दिखाया गया कि पार्टी मेले में पिज़्ज़ा बर्गर, समोसा जैसे फ़ास्ट फ़ूड खाने सेस्वास्थ्य पर तो बुरा असर पड़ता है।
इसका सेवन न करके हम अपने स्वास्थ्य को सही रख सकते हैं। नाटक में अतुलपटवा, मोहनीश सिद्दीकी, आदित्य कुमार वर्मा, गौरव सिंह, सशंक सैनी, धीरज कुमार, ,मालासिंह, ज्योति सिंह, जय श्रीवास्तव, अर्जुन ठाकुर, सुनील वर्मा, सुमित रस्तोगी, आर्यनसिंह ने अभिनय किया। मंचकार्यक्रम व्यवस्था नवनीत मिश्रा, अम्बरीष चतुर्वेदी, ऋषभ शुक्ला, राहुल दुबे ने किया। नाट्यनिर्देशन डॉ सीमा मोदी ने किया।