नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे फेज में सोमवार को आरसीबी बनाम केकेआर के बीच अबु धाबी में खेला गया था। इसी मैच के दौरान आरसीबी के खेमे से एक ऐसी तस्वीर सबके सामने आई जो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही है। इस तस्वीर में आरसीबी के गेंदबाज काइल जैमीसम एक लड़की को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे है। बता दें कि यह तस्वीर उस समय की है, जिस समय आरसीबी का स्कोर 54 पर 4 विकेट था। इस तस्वीर में आरसीबी के बाकी खिलाड़ियों की नजरें जहां मैदान पर टिकी हुई है, वही जैमीसन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी हड़कंप मचा रही है।
9 विकेट से करना पड़ा हार का सामना
सोमवार को खेले गए आईपीएल मैच के दौरान आरसीबी को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। केकेआर के गेंदबाजों ने आरसीबी की पूरी टीम को केवल 92 रनों पर पवेलियन भेज दिया था। डगआउट के दौरान कप्तान विराट कोहली के चेहरे पर भी लगातार चिंता साफ झलक रही थी। उस वक्त आरसीबी की पूरी टीम बेहद मुश्किल स्थिती से गुजर रही थी। बता दें कि इस मैच में विराट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था।
सोशल मीडिया पर जारी रहा मीम्स का सिलसिला
इस तस्वीर के सामने आते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर जैमीसन को लेकर जमकर मीम्स बनाए हैं। कई लोगों को ऐसा भी मानना है कि मैदान के बाहर जैमीसन का अलग मैच चल रहा है। जैमीसन इस मैच में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और मात्र 4 रन बनाकर ही रनआउट हो गए थे।