नई दिल्ली। एलपीजी सिलेंडर की कीमत, बैंकिग, और कोरोना वैक्सीनेशन से जुडे़ कई नियम 1 मई से बदलने वाले है। बता दें कि इसका असर लोगों की जेब पर पड़ने वाला है। 1 मई से टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होने वाला है। इसमें 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी इस अभियान के लिए सरकार ने कई नियम बदले हैं। इस बार सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को आवश्यक कर दिया है।
1 मई को गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी
हर महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल कंपनियां गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव करती हैं। 1 मई को भी गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी की जाएंगी। कीमतों में या तो फिर इजाफा होगा या कटौती होगी।
एटीएम से कैश निकालने पर डबल चार्ज
एक्सिस बैंक में जिन लोगों का खाता है उन्हें 1 मई से फ्री लिमिट के बाद एटीएम से कैश निकालने पर मौजूदा समय की तुलना में डबल चार्ज देना पड़ेगा। इसके अलावा भी बैंक ने अन्य सर्विसेज के लिए चार्ज पहले से बढ़ा दिया है। एक्सिस बैंक के ईजी सेविंग्स स्कीम्स वाले अकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस की अनिवार्यता 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है।
मई के महीने में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे
बता दे कि मई के महीने में बैंक 12 दिन बंद रहने वाले हैं। हालांकि, इनमें से कुछ दिन ऐसी भी होंगे जब पूरे देश के बैंक बंद नहीं होंगे, बल्कि कुछ राज्यों में ही वह बंद रहेंगे।