कोसीकलां। रामनगर स्थित तोताराम मंदिर से प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की झांकी निकाली गई, जिसमें डोले के साथ आधा दर्जन अन्य झांकियों ने नगर भ्रमण किया। झांकियों के साथ चल रहे बैण्डवाजों की मधुर धुनों और जयकारों के बीच पूरे शहर में भक्तिमय वातावरण बन गया।

झांकी रामलीला मैदान पहुंची, जहां गणेश पूजन और नारद मोह लीला का मंचन किया गया। श्री रामलीला संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शिव परिवार, नारद जी समेत कई झांकियां शामिल थीं। मुख्य अतिथि वेदप्रकाश गोयल ने विधि-विधान से डोले में विराजमान गणेश जी का पूजन किया। अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पं. जगदीश सुपानिया ने लीला का शुभारंभ किया।
इस दौरान रामलीला संस्थान के अध्यक्ष अजय मंगला, मंत्री अन्नू वैद्य, पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल, जीते चौधरी, मनीष जैन, पिंटू नेता, दीपक सोनी, शम्भू चौधरी, मनीष गुप्ता, मोहन दत्त शर्मा, विवेक बंसल, आलोक जैन, करन सिंह, सुनील पारुआ, अभिषेक जैन, आकाश अग्रवाल, जीत मिगलानी, युग भारद्वाज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रामलीला संस्थान के अध्यक्ष अजय मंगला ने बताया कि 21 सितंबर को रामलीला महोत्सव में कौशल्या हरण और रामजन्म लीला की झांकी थाना रोड स्थित गयालाल स्मृति भवन से निकाली जाएगी। इसके बाद रामलीला मैदान में रामजन्म लीला का मंचन किया जाएगा।