वैश्य समाज की राजनैतिक भागीदारी को लेकर कोसीकलां में बैठक सम्पन्न

कोसीकलां में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्ता का स्वागत करते वरिष्ठ समाजसेवी कमल किशोर वार्ष्णेय एवं अन्य।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्ता ने किया आह्वान — “अब वैश्य समाज को राजनीति में भी मिले सम्मानजनक हिस्सेदारी”
Kosi Kalan | Amar Bharti News | 03 November 2025

कोसीकलां। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की एक आवश्यक बैठक सोमवार को मवस्सल पेच स्थित वरिष्ठ समाजसेवी कमल किशोर वार्ष्णेय के आवास पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्ता ने की।
इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों और समाजसेवियों ने डॉ. गुप्ता का पगड़ी पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया।

डॉ. सुमन्त गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अभिनंदन समारोह 8 और 9 नवंबर को हरिद्वार के परमार्थ ज्ञान मंदिर, कनखल में भव्य रूप से आयोजित होगा। इस आयोजन में देशभर के व्यापारी, उद्योगपति और वैश्य समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
उन्होंने कहा —

“देश की आबादी में वैश्य समाज की हिस्सेदारी लगभग 20 प्रतिशत है, लेकिन राजनीतिक क्षेत्र में हमारा प्रतिनिधित्व नगण्य है। अब समय है कि हम अपनी भागीदारी को संगठित रूप से स्थापित करें।”

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नवीन जैन, स्टाम्प एवं पंजीकरण मंत्री रविन्द्र जायसवाल, तथा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से कमल किशोर वार्ष्णेय, तरुण सेठ, अमित वार्ष्णेय, डॉ. सुमन गुप्ता, राकेश खंडेलवाल, नरेश खंडेलवाल, मीनाक्षी, रेखा अग्रवाल, पूनम गुप्ता, सीमा खंडेलवाल, वंदना अग्रवाल और उमा अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।