
झण्डा पूजन से रामलीला महोत्सव की शुरुआत
कोसीकलां। श्री रामलीला संस्थान के तत्वावधान में बुधवार को रामलीला महोत्सव का झण्डा पूजन के साथ शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष अजय कुमार मंगल रामायण पोथी को अपने शीष पर रखकर चल रहे थे। विधिवत मंत्रोच्चार और रामनाम के उदघोषों से नगर गूंज उठा।
झांकियों में तुलसीदास द्वारा लिखी गई रामायण, संजीवनी बूटी लाते हनुमान, बाल रूप हनुमान सहित लगभग आधा दर्जन झांकियां शामिल थीं। ये झांकियां बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, पुराना जीटी रोड, घन्टाघर, पंजाबी बाजार, सब्जी मंडी, मैन बाजार और लाठी बाजार होते हुए भरतमिलाप चौक पर पहुंचीं।
मुख्य उपस्थित लोग:
अजय मंगल, मंत्री अन्नू वैद्य, संस्थान पदाधिकारी व कार्यकर्ता, संजीव जाबिया, देशबंधु अग्रवाल, मास्टर सत्यनारायण पुरोहित, पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल, भगवत श्रंगारी, कमल किशोर वार्ष्णेय, मनीष जैन, मनीष गुप्ता, अमित अग्रवाल, विवेक बंषल, मोहनदत्त शर्मा, गौरव अग्रवाल, दीपक सौनी, आलोक जैन, करण सिंह, आकाश अग्रवाल, शिवम भारद्वाज, नितिन अग्रवाल, राहुल सौनी, नवाषु अग्रवाल, कार्तिक चौधरी, वीरा चौधरी, आदित्य जैन, वैभव शर्मा, सुनील पारूआ, पंकज अग्रवाल, सतेन्द्र प्रताप सहित दर्जनों लोग।
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर
कोसीकलां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजयुमो ने सेवा पखवाड़े के रूप में सीएचसी, कोसी गोपालबाग रोड पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
शिविर का उद्घाटन केबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मंजीत पौनिया, पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है और इसे महादान कहा गया है। शिविर में युवाओं और नेताओं ने सक्रिय भागीदारी दी और रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य उपस्थित लोग:
भाजपा ओबीसी मोर्चा ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष डॉ. अमर सिंह पौनिया, मंडल संयोजक सौरभ जैन, दीपक बडगूजर, पवन जादौंन, कल्पेश जैन, निखिल पटेल, अनुज चौधरी, सौरभ बाल्मीकि, और अन्य कार्यकर्ता।
सेवा पखवाड़ा और स्वच्छता अभियान
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत पुराना जीटी रोड, एमबी इंटर कॉलेज के सामने व आसपास सफाई अभियान चलाया गया।
भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर क्षेत्र को स्वच्छ किया और लोगों को स्वच्छता संदेश दिया।
मुख्य उपस्थित लोग:
केबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल सहित अन्य भाजपाई।