कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर जीएम ने अमृत भारत योजना के कार्यों का किया निरीक्षण

कोसीकलां। रेलवे के जीएम नरेश पाल सिंह ने बुधवार की प्रातः अचानक कोसीकलां रेलवे स्टेशन का दौरा किया और अमृत भारत योजना के तहत चल रहे स्टेशन पुनर्विकास एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, ड्रेनेज सिस्टम, प्लेटफॉर्म विस्तार, टिकट काउंटर, फुटओवर ब्रिज, शौचालयों के आधुनिकीकरण सहित अन्य बुनियादी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया।

जीएम ने अधिकारियों से सभी परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी ली और कहा कि अमृत भारत योजना के तहत विकसित किए जा रहे वर्ल्डक्लास स्टेशनों का उद्देश्य यात्रियों को आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करना है। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि कोसीकलां स्टेशन पर अधिकांश कार्य अंतिम चरण में हैं और जल्द ही स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस हो जाएगा। सभी कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण किए जाएंगे, ऐसा आश्वासन उन्होंने जीएम को दिया।

निरीक्षण के दौरान आगरा मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल, मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय कुलदीप मीना, मंडल सुरक्षा आयुक्त पी. राज मोहन, विद्युत इंजीनियर ओ.पी., आर. के. बघेला, धर्मेश कुमार, पवन जयंत, बी.एस. चौहान, प्रशस्ति श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।