
हरदोई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावा–संडीला मार्ग पर लालपुर मोड़ के समीप मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। चलते ई-रिक्शा का धुरा निकलने से अचानक पहिया अलग हो गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में रिक्शा सवार पांच लोग घायल हो गए।
श्यामपुर निवासी रजनीश (ऑटो रिक्शा चालक) अपने वाहन संख्या PB 10 JL 4182 से दोपहर 2 बजे कोथावा से पांच यात्रियों को उनके गांवों की ओर ले जा रहे थे। सवार यात्रियों में
गुड़िया सिंह (35) पत्नी भानु सिंह
अंश सिंह (14) पुत्र भानु सिंह
सृष्टि सिंह (10) पुत्री भानु सिंह — निवासी तेरियां गोपालपुर थाना संडीला
अनिल कुमार (55) पुत्र मोहनलाल
मधुरानी (40) पत्नी ज्वाला प्रसाद — निवासी थानगाँव थाना संडीला
शामिल थे।
गेंगलापुर कच्ची मोड़ के पास अचानक रिक्शे का धुरा बाहर आ गया और पहिया निकलते ही वाहन पलट गया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीर मुन्ना ने घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुँची UP 32 EG 4399 एम्बुलेंस के ईएमटी विनीत कुमार यादव व पायलट अजय दीप ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा में भर्ती कराया।
कोतवाल बेनीगंज ओमप्रकाश सरोज ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।