केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल: गाजी 11 ने मारी बाज़ी


कछौना, हरदोई। केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गाजी में खेला गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नृपेन्द्र वर्मा मौजूद रहे। यह टूर्नामेंट गाजू के गोठवा गांव में आयोजित किया गया था और खिलाड़ियों को नीलामी के माध्यम से टीमों में खरीदा गया। उद्घाटन मैच 7 दिसंबर को खेला गया था।
फाइनल मुकाबले में गाजी 11 की कप्तानी आकाश ने की, जबकि शाहाबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 149 रनों का लक्ष्य रखा। गाजी 11 ने 8 ओवर में दो विकेट खोकर 150 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सचिन को मिला, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सोहेल ने जीता।
डॉ. नृपेन्द्र वर्मा ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से क्षेत्र के अच्छे खिलाड़ियों को प्रदेश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि खेल खेलने से शरीर में नई ऊर्जा आती है, बीमारियां दूर रहती हैं और मानसिक संतुलन भी बेहतर होता है।
इस टूर्नामेंट का आयोजन नफीस अली ने किया, अंपायरिंग राजेश राणा और नफीस ने की, जबकि कमेंटेटर की भूमिका शोएब सर और नरेन्द्र वर्मा ने निभाई। इस टूर्नामेंट में कुल 14 टीमों ने भाग लिया, जो जिले में पहला ऐसा क्रिकेट टूर्नामेंट था जिसमें खिलाड़ियों को खरीद कर टीम बनाई गई।
टूर्नामेंट कमेटी में वसीम गाजी, गुड्डू गाजी, सानू अरबाज, अरशद अली, अरुण शुक्ला सहित अन्य सदस्य शामिल थे।