
गोला, गोकर्णनाथ-खीरी। कृषक समाज इंटर कॉलेज में आयोजित 63वें प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि विजय शुक्ला, रिंकू नगर पालिका अध्यक्ष, और विशिष्ट अतिथि रवि प्रकाश वर्मा, पूर्व सांसद, ने खिलाड़ियों का परिचय करवाते हुए मैचों का उद्घाटन किया।
पहला मुकाबला डी.एच.ए. लखीमपुर और वी.पी.एस. हॉकी क्लब, गोरखपुर के बीच खेला गया। गोरखपुर के खिलाड़ी सूर्यांश ने 25वें मिनट में पहला फील्ड गोल किया, जबकि 40वें मिनट में लखनऊ के खिलाड़ी लखन भारद्वाज ने गोरखपुर के खिलाफ गोल किया। इस प्रकार, पहला मैच 2-0 से गोरखपुर की टीम की जीत के साथ समाप्त हुआ।
दूसरा मैच सुरा हॉकी अकादमी, कानपुर और बाबू शिरीष चंद्र हॉकी क्लब, हरदोई के बीच खेला गया। हरदोई के खिलाड़ी राहुल ने 9वें मिनट में पहला फील्ड गोल किया, इसके बाद 21वें मिनट में अंकित सिंह, 39वें मिनट में अरमान ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। 43वें मिनट में कानपुर के खिलाड़ी बॉबी ने गोल किया, लेकिन 44वें मिनट में हरदोई के खिलाड़ी ने फिर से बढ़त बनाई। अंत में 51वें मिनट में कानपुर के खिलाड़ी राजा न ने गोल किया। इस प्रकार हरदोई की टीम 4-2 से विजयी रही।
तीसरे मैच में कृषक समाज इंटर कॉलेज, गोला और प्रिंस हॉकी क्लब, शाहजहांपुर आमने-सामने आए। मैच के तीसरे मिनट में शाहजहांपुर के खिलाड़ी आदित्य ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल किया। 6वें मिनट में अमन और 22वें मिनट में चंद्र मोहन ने फील्ड गोल कर शाहजहांपुर की टीम को मजबूत बढ़त दिलाई।
इस टूर्नामेंट का उद्देश्य जिले के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और क्षेत्र में हॉकी खेल को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने जोश और कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा।