कृष्णा एजुकेशन की मासिक नि:शुल्क प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न

भरखनी, हरदोई। क्षेत्र में शिक्षा और डिजिटल जागरूकता को नई दिशा देने वाली कृष्णा एजुकेशन द्वारा प्रति माह आयोजित की जाने वाली नि:शुल्क प्रतियोगिता इस माह भी उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के प्रति प्रोत्साहित करना, उनकी कंपटीशन स्किल को बढ़ाना और उन्हें डिजिटल व कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ना है।

संस्थान कई वर्षों से लगातार ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में प्रतिभाग करते हैं। यह पहल बच्चों को सीखने, प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और आधुनिक तकनीकी शिक्षा से जुड़ने का अवसर प्रदान करती है।

आज आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम एवं सम्मान समारोह 7 दिसंबर (रविवार) को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर बाहर से आने वाले विशिष्ट अतिथिगण मेधावी प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे। संस्था के अनुसार ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ बड़े लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा भी देते हैं।

कृष्णा एजुकेशन ने सभी प्रतिभागियों और अभिभावकों से अपील की है कि 7 दिसंबर को होने वाले सम्मान समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करें।