नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कृणाल पांड्या कोरोना से संक्रमित हो गए हैं । कृणाल श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया का हिस्सा हैं। वह टी20 सीरीज भी खेल रहे थे। कृणाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला आज का दूसरा टी20 मैच स्थगित कर दिया गया है। फिलहाल भारत के सभी खिलाड़ी आइसोलेशन में हैं और अगर सभी का टेस्ट नेगेटिव आता है तो बुधवार को दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। इस बात को बीसीसीआई ने भी कंफर्म कर दिया है।
तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। उसने पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 38 रनों से हराया था। भारतीय टीम ने इससे पहले वनडे सीरीज पर भी कब्जा किया था। शिखर धवन की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी।
पूरी टीम का आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि, ‘मंगलवार की सुबह मैच से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें कृणाल पांड्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेडिकल टीमों ने आठ सदस्यों की पहचान की है जो करीबी संपर्क में थे। पूरी टीम का आज आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया, ताकि पता चल सके कि किसी और को भी संक्रमण तो नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘रिपोर्ट शाम को छह बजे तक आएगी और अगर सभी नेगेटिव पाए जाते हैं तो बुधवार को मैच होगा। करीबी संपर्क में रहे आठ व्यक्तियों में अधिकांश खिलाड़ी हैं और क्वारंटाइन में हैं।’
पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को लेकर जारी कंफ्यूजन
कृणाल के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब इस बात को लेकर कंफ्यूजन पैदा हो गई है कि क्या पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव जल्द इंग्लैंड रवाना होंगे या फिलहाल अभी श्रीलंका में ही रुकेंगे। इन दोनों खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है। इसकी चर्चा पहले से हो रही थी, लेकिन सोमवार को बीसीसीआई ने इस पर मुहर लगा दी।