क्षमावाणी पर्व पर वृद्धजन और मेधावियों का हुआ सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

मिढ़ाकुर। आगरा-जयपुर हाईवे पर स्थित कस्बा मिढ़ाकुर के एक गार्डन में रविवार को अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा की ग्रामीण अंचल शाखा आगरा द्वारा पल्लीवाल जैन समरसता मेला, क्षमावाणी पर्व, वृद्धजन सम्मान और मेधा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छोटे बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

ग्रामीण अंचल शाखा के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार जैन ने बताया कि मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी तपेश जैन और राष्ट्रीय महामंत्री महेश चंद जैन ने 35 वृद्धजनों को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया। इसी प्रकार 30 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके अलावा लगभग 40 त्यागवृतियों को उपहारस्वरूप टिफिन देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन नवीन जैन और सुनील कुमार जैन ने किया। इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री महेश चंद जैन, अनिल कुमार जैन, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री जितेंद्र कुमार जैन, आगरा शाखा अध्यक्ष रविंद्र कुमार जैन, जिला मीडिया प्रभारी प्रमेंद्र जैन, ग्रामीण शाखा अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, मेला संयोजक सुनील कुमार जैन, मंत्री सुशील जैन, रोहित जैन, विनोद कुमार जैन, राहुल जैन, सतीश चंद्र जैन, सुभाष चंद्र जैन, संजीव कुमार जैन, पवन कुमार जैन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।