लखनऊ: कफ़ सिरप तस्करी सिंडिकेट पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की कोठी पर छापेमारी

लखनऊ। देशभर में फैले कफ़ सिरप तस्करी सिंडिकेट पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की। मनी लॉन्ड्रिंग की पड़ताल के तहत एजेंसी ने सिंडिकेट से जुड़े आरोपियों के 25 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। इस कार्रवाई में लखनऊ, वाराणसी, रांची, अहमदाबाद, जौनपुर और सहारनपुर जैसे शहर शामिल हैं।

लखनऊ में ईडी की टीम ने बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की कोठी पर भी दबिश दी। कफ़ सिरप तस्करी मामले में आलोक सिंह पर पहले से ही कई गंभीर आरोप हैं, जिनकी आय के स्रोतों को खंगालने के लिए ईडी की टीम ने वहां घंटों तलाशी ली। बताया जा रहा है कि ईडी को इस पूरे रैकेट में भारी अवैध कमाई और नेटवर्क के विस्तार के सुराग मिले हैं, जिसके बाद यह समन्वित छापेमारी की गई।

सूत्रों के मुताबिक कफ़ सिरप को अन्य राज्यों में अवैध तरीके से भेजकर उसमें नशे की तस्करी को बढ़ावा दिया जा रहा था। इसी नेटवर्क से आर्थिक लेनदेन की परतें खोलने में ईडी लगातार जुटी हुई है। कार्रवाई जारी रहने के कारण कई जगहों पर पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है।

ईडी के अधिकारियों के अनुसार, इस रैकेट से जुड़े कई आरोपियों पर पूछताछ की कार्रवाई आगे और तेज़ होगी, और भविष्य में और भी ठिकानों पर छापेमारी संभव है। पूरे मामले पर आधिकारिक बयान कार्रवाई पूरी होने के बाद जारी किया जाएगा।